सोहेल ने बताया कि उसे आईईडी लगाने के लिए उसे 3-4 जगह बताई गई थी, जिसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल थे, गिरफ्तार सोहेल ने बताया कि उसे पाकिस्तान से तीन जगहों पर ब्लास्ट के निर्देश मिले थे…
जम्मू में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकियों की इस साजिश को पाकिस्तान में बैठे आतंक के पैरोकार दिशा निर्देश दे रहे थे। सुरक्षा बलों ने जम्मू में एक बस स्टैंड के पास से रविवार को 6.5 किलोग्राम विस्फोटक (आईईडी) बरामद किया। इस मामले में चंडीगढ़ में पढ़ने वाले नर्सिंग के एक छात्र सोहेल का गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह ने बताया-अनंतनाग और जम्मू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हम पिछले 2-3 दिनों से अलर्ट पर थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पहले से इनपुट था कि आतंकी पुलवामा हमले की बरसी पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
उसे IED लगाने के लिए 3-4 जगह बताई गई थी, जिसमें रघुनाथ मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और लखदाता बाजार शामिल थे। इनमें से किसी एक जगह पर उसको IED रखना था। इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था जिसे जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया: जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह https://t.co/cDkynLMlWx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2021