कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोमवार को बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला, कहा- जो भगवान का सौदा करते हैं वो इंसान की कीमत क्या जानें। जो गन्ने की कीमत दे न सका वह जान की कीमत क्या जाने।
किसान महापंचात को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया। प्रियंका ने कहा, पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ घूमने के लिए दो-दो हवाई जहाज खरीदे। 16 हजार करोड़ में एक-एक किसान का गन्ना बकाए का भुगतान हो जाता। उन्होंन कहा पीएम के पास घूमने के लिए पैसा है लेकिन किसानों को देने के लिए नहीं है। कृषि कानूनों को लेकर प्रियंका ने कहा कि इस कानून के जरिए पूंजीपति जमाखोरी करेंगे और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिलेगा।
“भगवान का सौदा करता है
इंसान की क़ीमत क्या जाने
जो “गन्ने”की क़ीमत दे न सका
वो ‘जान’ की क़ीमत क्या जाने”किसान पंचायत, चाँदपुर बिजनौर pic.twitter.com/C4w2znpOwf
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 15, 2021