ओ भाई हमारी तो सांसे ही अटक गईं, अचानक ऐसा हो गया, इसका अंदाजा नहीं था, हमारी तो सांसे ही अटक गई थीं, एकदम से इतनी बड़ी खुशी जिसकी कल्पना नहीं की थी ऐसा हो गया। कुछ ऐसा हुआ बुधवार को हुनर हॉट में। दरअसल दिल्ली में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से हुनर हॉट का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में बिना किसी प्रोग्राम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंच गए। अचानक आयोजन स्थल पर पीएम मोदी को देखकर हुनर हॉट में पहुंचे दुकानदारों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
लिट्टी-चोखा और चाय का उठाया लुत्फ
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित हुनर हॉट बुधवार को अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया। हुनर हॉट में उन्होंने लिट्टी-चोखा खाया और कुल्हण की चाय पी जिसका उन्होंने भुगतान किया। राजपथ पर लगे हुनर हॉट में पीएम मोदी तकरीबन 1.30 बजे दिन में पहुंचे। 50 मिनट रुके और विभिन्न स्टाल पर जाकर उन्होंने उत्पादों की जानकारी ली।
मुख्तार अब्बास को भी नहीं था पता
बता दें, पीएम मोदी पहली बार किसी हुनर हॉट में पहुंचे। पीएम का यह दौरा तय नहीं था, अचानक वह यहां पहुंचे। यह जानकर कि पीएम मोदी हुनर हॉट पहुंच गए हैं प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और उनके यहां पहुंचने की जानकारी मिलते ही अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी तत्काल पहुंचे और पीएम का स्वागत किया।
लोगों ने खिंचवाई सेल्फी 
प्रधानमंत्री के वहां पहुंचने के साथ भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए और कई ने तो उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।