पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच लंबे समय से चला आ रहा तनाव अब कम होने लगा है। डिसइंगेजमेंट के बाद दोनों देशों की सेनाओं की अग्रिम टुकड़ी पीछे हट रही हैं। इस बीच पैंगोंग त्सो झील के किनारे पर बीते आठ घंटों में चीन के करीब 200 टैंक पीछे हो गए हैं। पीएलए ने अपने जेट्टी, हैलीपैड, टेंट और ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स को ध्वस्त कर दिया है।
बता दें, पीएलए ने इसका निर्माण अप्रैल 2020 के बाद फिंगर 4 और फिंगर 8 के बीच किया था। पैंगोंग झील के उत्तरी तट के 134 किमी में एक हथेली की तरह फैला हुआ है, और इसके विभिन्न एक्सटेंशन “फिंगर्स” के रूप में पहचाने जाते हैं ताकि क्षेत्र का सीमांकन किया जा सके।
#WATCH पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील क्षेत्र के तट पर क़रीब दस महीने तक तैनात रहने के बाद भारत और चीन के सैनिक और टैंक डिसइंगेज हो रहे हैं। (वीडियो सोर्स: नॉर्दन कमांड, भारतीय सेना) pic.twitter.com/Mnhzt9HkqO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2021