भारत और पाकिस्तान के बढ़ते विवादों को बीच भारतीय सेलिब्रिटी का पाकिस्तान जाना और वहां के राजनेताओं से मुलाकात करना सियासी सरगर्मियां बढ़ाने वाला है। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान पहुंचे और पाक सैन्य प्रमुख से मुलाकात कर सियासी माहौल गर्म कर दिया था। अब एक बार फिर कांग्रेस के ही एक अन्य नेता पाकिस्तान पहुंच कर सियासी पारा गर्म कर दिया है।
गुपचुप तरीके से पहुंचे पाकिस्तान
अभिनेता से नेता बने पूर्व भाजपा नेता और अब कांग्रेस के नेता शतुघ्न सिन्हा को लेकर एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह वीडियो लाहौर का है। इस वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा शादी की एक पार्टी में शिरकत करते देखे जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि भारत और पाक के बिगड़ते रिश्तों के बीच शत्रुघ्न सिन्हा का यह कदम राजनीतिक रूप से ठीक नहीं है।
तस्वीरों में दिखे शुत्रुघ्न सिन्हा